उन्नाव: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसको लेकर किये गए इंतजामों का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार नगर पंचायत मोहान में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर पहुंचे. इस दौरान व्यवस्थाओं को देखने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष हयात रसूल के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया.
उन्नावः अपर जिलाधिकारी ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण - sub-divisional magistrate inspected quarantine center
उन्नाव के अपर जिलाधिकारी ने कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर नगर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमियां देख संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.
![उन्नावः अपर जिलाधिकारी ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण unnao news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6768016-11-6768016-1586708884939.jpg)
नगर पंचायत मोहान के क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त देख अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने किचन के कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया. वहीं दोनों स्थानों के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई.
अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार के साथ नगर पंचायत औरास में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में बने क्वारेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही औरास कार्यालय परिसर में स्थित कंट्रोल रूम का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कमियों को देख संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.