उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: स्वास्थ्य विभाग के एडी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, ट्रामा सेंटर चालू करने के दिए निर्देश - उन्नाव में ट्रॉमा सेंटर

उन्नाव जिला अस्पताल में कई सेवाएं बंद पड़ी है. अस्पताल की बदहाल सेवाओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर चिंता जताई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी हरकत में आ गए. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर बंद पड़ी योजनाओं को जल्द चालू करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, डॉ.संजीव कुमार

By

Published : Jul 18, 2019, 3:08 PM IST

उन्नाव:लखनऊ मंडल अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ.संजीव कुमार ने उन्नाव जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. ट्रामा सेंटर डिजिटल एक्सरे व सिटी स्कैन सेवा बंद होने के कारणों की पड़ताल की सेवाएं जल्द चालू करने के निर्देश सीएमएस को दिए.

जानकारी देते अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, डॉ.संजीव कुमार.

महिला अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था में भी सुधार करने को कहा. अपर निदेशक ने निर्माण के बाद भी बंद पड़े ट्रामा सेंटर व बर्न यूनिट तथा सिटी स्कैन सेंटर के संचालित ना होने के कारणों की गहनता से छानबीन की व उन्हें चालू कराने के दिशा निर्देश सीएमएस व सीएमओ को दिए.

महत्वपूर्ण बिन्दु-

  • अपर निदेशक ने सीएमएस डॉ.लाल को एक सप्ताह के अंदर ट्रामा सेंटर शुरू कराने के निर्देश दिए.
  • बर्न यूनिट के संचालन के लिए जरूरी स्टाफ उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया.
  • उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाना है.
  • मिशन निदेशक के जरिए कंपनी को जल्द से जल्द सेवा शुरू करने के लिए पत्र लिखा जाएगा.
  • अपर निदेशक ने सीएमओ डॉ.लालता प्रसाद और सीएमएस डॉ.एम.लाल के साथ निरीक्षण किया.
  • इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, जन औषधि वितरण काउंटर व दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया.
  • सीएमओ को महिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सुविधा सीएचसी से उपलब्ध कराने के लिए कहा.
  • जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने जल्द ही ईएमओ की तैनाती कराने का आश्वासन दिया.
  • सीएमओ, सीएमएस को अस्पताल का रंग रोगन कराने का निर्देश दिया.
  • अस्पताल की सफाई व्यवस्था से निदेशक संतुष्ट नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details