उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेताओं को होटल में बैठक करना पड़ा भारी, एमएलसी समेत 43 पर मुकदमा दर्ज

उन्नाव के एक होटल में बिना अनुमति बैठक करना सपा नेताओं को भारी पड़ गया. पुलिस ने सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव समेत आठ नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. ये सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे.

एमएलसी समेत 40 पर मुकदमा दर्ज
एमएलसी समेत 40 पर मुकदमा दर्ज

By

Published : May 11, 2021, 10:23 AM IST

Updated : May 19, 2021, 5:48 PM IST

उन्नाव: होटल गीता गार्डेन में बिना अनुमति बैठक करना सपा नेताओं को महंगा पड़ गया. पुलिस ने सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव समेत आठ नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने ये कार्रवाई सपा नेताओं की वीडियो वायरल होने के बाद की है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 8 मई को अजगैन कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल गीता गार्डेन में सपा नेताओं ने निर्वाचित सदस्यों का सम्मान किया था, कार्यक्रम में कई कद्दावर नेता मौजूद थे. होटल में हुई इस बैठक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. वायरल हुई तस्वीरों का उन्नाव पुलिस ने संज्ञान लिया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई.

सपा नेताओं को होटल में बैठक करना पड़ा भारी

इसे भी पढ़ें:MLA पंकज गुप्ता कोरोना मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

आपको बता दें की जिन नेताओं पर रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनमें सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी अरुण शंकर उर्फ अन्ना शुक्ला, अशोक चंदेल, अनिरुद्ध चंदेल, सेवकलाल रावत और होटल गीता गार्डेन के मालिक सुनील गुप्ता समेत 35 अज्ञात शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों पर लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.

पुलिस का बयान

इस मामले में एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि अजगैन थाना क्षेत्र के गीता गार्डन नामक होटल में एक पार्टी विशेष के लोगों द्वारा मिलकर के एक मीटिंग की गई, जिसमें 40 से 45 लोग बिना अनुमति के शामिल हुए. इस संबंध में थाना अजगैन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 19, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details