उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 27 ट्रक किए सीज - पुलिस ने 27 ट्रक किए सीज

उन्नाव पुलिस और प्रशासन ने ओवरलोड और सड़क किनारे खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 2 दर्जन ट्रकों को सीज कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट मालिकों में हड़कंप मच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 4:07 PM IST

उन्नाव: जिले में पुलिस व प्रशासन ने ओवरलोड और सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 27 ट्रक सीज कर दिए हैं. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ट्रांसपोर्ट मालिकों में हड़कंप मच गया है. इधर पुलिस ने सीज किए गए ट्रकों को एआरटीओ को सुपुर्द कर दिया है.

बता दें कि उन्नाव में सड़क किनारे खड़े ट्रकों से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर पुलिस व प्रशासन की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है. इस दौरान सड़क किनारे खड़े और ओवरलोड 27 ट्रकों को सीज कर एआरटीओ को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं लखनऊ आरटीओ, उन्नाव आरटीओ, उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट और उन्नाव सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट मालिकों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें-ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर एसडीएम का शिकंजा, 13 ट्रक सीज

बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की देर रात क्रॉस चेकिंग में उन्नाव आए लखनऊ एआरटीओ अमित रंजन के साथ कुछ ट्रांसपोर्ट मालिकों ने अभद्रता की थी. इसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा एआरटीओ अमित रंजन की तहरीर पर अभद्रता करने वाले ट्रांसपोर्ट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-चंदौली पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ शुरू किया अभियान, 125 ट्रक सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details