उन्नाव: जनपद में बीते गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. दरअसल, रेप पीड़िता को गांव के ही पिता-पुत्र समेत 5 दबंगों द्वारा मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. जिंदा जलाने का आरोप मैजिस्ट्रेट के बयान में खुद पीड़िता ने दिया है. फिलहाल, रेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में पांचों आरोपियों को कल ही जनपद के बिहार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब थाना बिहार पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मार्च 2019 में दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इस मामले में उसका दोस्त भी शामिल रहा. इसके बाद रेप पीड़िता ने मार्च 2019 में गांव के ही दो युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. इनमें एक मुख्य आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो 30 नवंबर (शनिवार) को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.
दबंगों ने जला कर मारने का किया था प्रयास