उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव प्रशासन पर सपा एमएलसी ने पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - भाजपा सांसद साक्षी महाराज

यूपी के उन्नाव में विकास भवन सभागार में भाजपा सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में दिशा बैठक संपन्न हुई. जिसमें सपा एमएलसी ने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. जिसके अंतर्गत उन्होंने स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला करने की बात कही.

sp mlc
उन्नाव प्रशासन भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Mar 15, 2020, 12:41 PM IST

उन्नाव: जनपद के विकास भवन सभागार में भाजपा सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में दिशा बैठक संपन्न हुई. जिसमें सपा एमएलसी ने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं.

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में धानीखेड़ा से रायपुर सड़क का निर्माण कराए बगैर ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर भुगतान किए जाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में सीडीओ से मामले की लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर सांसद साक्षी महाराज ने सीडीओ से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है.

उन्नाव प्रशासन भ्रष्टाचार के आरोप.

यह भी पढ़ें:"एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर

वहीं, सपा एमएलसी ने सफीपुर नगर पंचायत में करोड़ों के स्ट्रीट घोटाले के साथ जिले में 100 करोड़ से अधिक का स्ट्रीट लाइट घोटाला होने का आरोप लगाया. साथ ही इस मामले में समिति बनाकर जांच कराने की मांग की. इस दौरान बैठक में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप और प्रत्यारोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details