उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र में मल्हुआ खेड़ा गांव में 9 मार्च को रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को गांव के लोगों ने रस्सी से बांधकर तालिबानी सजा दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए और पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
9 मार्च को मल्हुआखेड़ा गांव में अराजक तत्वों द्वारा अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी सुरेश व प्रेमिका को आपस में बांधकर उनके साथ पिटाई कर उन्हें मरणासन्न कर दिया था. इसके साथ ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पीड़ित सुरेश ने बारासगवर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर बारासगवर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. वीडियो का संज्ञान लेते हुए बारासगवर पुलिस ने गेंदालाल (23), बिरजू (41), अरुण (28)व सुरेश (58)को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. यह सभी मल्हुआखेड़ा गांव के ही रहने वाले हैं.