उन्नाव: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने करोना (कोविड-19) से बचाव हेतु 'आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप' के संबंध में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में करोना महामारी देश में फैली हुई है. इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सांमजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं. करोना महामारी से बचाव एवं स्वामूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक एप का विकास किया गया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है.
उन्होंने बताया कि यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ लोकेशन और मोबाइल लोकेशन और मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है. यह मोबाइल ऐप एंड्राइड तथा आईओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है.