उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आरोग्य सेतु ऐप' कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में जारी करेगा अलर्ट

यूपी के उन्नाव में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने करोना वायरस से बचाव हेतु आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के संबंध में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है.

By

Published : Apr 9, 2020, 10:07 PM IST

डीएम ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में दी जानकारी.
डीएम ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में दी जानकारी.

उन्नाव: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने करोना (कोविड-19) से बचाव हेतु 'आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप' के संबंध में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में करोना महामारी देश में फैली हुई है. इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सांमजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं. करोना महामारी से बचाव एवं स्वामूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक एप का विकास किया गया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है.

डीएम ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में दी जानकारी.

उन्होंने बताया कि यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ लोकेशन और मोबाइल लोकेशन और मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है. यह मोबाइल ऐप एंड्राइड तथा आईओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि जनपद के सभी नागरिक इस ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव हेतु कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागों के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों के साथ आधिकाधिक संख्या में जनसामान्य द्वारा इस ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव हेतु सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंचे ADM, बड़ी वजह आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details