उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट 6 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में छह की मौत हो गई. साथ ही दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सड़क हादसे में छह की मौत.

By

Published : Feb 21, 2019, 3:27 PM IST

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. दिल्ली से मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रहे एक डीसीएम में प्लास्टिक की पाइप लदी हुई थीं. वहीं डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पाइपें सड़क पर बिखर गईं. वहीं पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस इन पाइपों की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में छह की मौत.


जिले के औरास थाना क्षेत्र में बीती देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफतार टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा उस वक्त हुआ जब हाइवे पर लखनऊ की तरफ जा रहा एक डीसीएम पलट गया, जिसमें लोड प्लास्टिक के पाइप सड़क पर फैल गए. वहीं पीछे से आ रही टूरिस्ट बस सड़क पर पड़े पाइपों की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.


इस हादसे में बस में सवार तीन महिला और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इसमें 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन से सीधा कराया और बस में सवार घायल यात्रियों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा. साथ ही हादसे में मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मौके पर पहुंचे एसओ संजीव ने पुलिस टीम के साथ एक्सप्रेस-वे को खाली करवाकर यातायात सुचार रूप से चालू करवाया. वहीं उन्नाव के एसपी एमपी वर्मा का कहना है कि देर रात हुए एक्सीडेंट में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details