उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबा युवक लापता, तलाश जारी - उन्नाव ताजा समाचार

यूपी के उन्नाव में मूर्ति विसर्जन करने गया युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया. सूचना पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली है.

नदी में डूबा युवक लापता.

By

Published : Oct 8, 2019, 11:00 PM IST

उन्नाव: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गया सोहरामऊ थाना क्षेत्र का युवक नदी में डूब गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक सई नदी में गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण युवक डूबने लगा और देखते दी देखते लापता हो गया. सूचना पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली है. गोताखोर और पुलिस लापता युवक की खोजबीन में लगे हैं.

नदी में डूबा युवक लापता.

मूर्ति विसर्जन करने गया युवक डूबा

  • दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आशा खेड़ा गांव का निवासी वीरेंद्र गांव वालों के साथ मूर्ति विसर्जन करने गया था.
  • विसर्जन के दौरान सई नदी में युवक वीरेंद्र गहरे पानी में डूबने लगा.
  • ग्रामीणों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव के कारण वीरेंद्र लापता हो गया.
  • युवक के डूबने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
  • सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की, लेकिन शव का कोई पता नहीं चल पाया है.



इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: स्वाट टीम-जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, टप्पेबाज गिरोह के 6 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रामीणों के साथ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे, तभी वीरेंद्र मूर्ति विसर्जन के दौरान सई नदी में तैर रहा था. कुछ देर बाद वह लापता हो गए.
परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details