उन्नावः वर्ग विशेष के हिस्ट्रीशीटर भाइयों की दहशत के चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़ डीएम ऑफिस पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें छूट दे रही है, जिसकी वजह से वे लोग लगातार परिवार को डरा-धमका रहे हैं.
उन्नावः समुदाय विशेष के युवकों से पीड़ित परिवार बैठा धरने पर - पीड़ित परिवार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में वर्ग विशेष से परेशान होकर एक परिवार डीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वर्ग विशेष के हिस्ट्रीशीटर भाइयों की दहशत के चलते उनका परिवार धरने पर बैठने को मजबूर है.
पढ़ेंः-उन्नावः लुटेरों ने कोटेदार से की 30 हजार रुपये की लूट, पुलिस जुटी तलाश में
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित परिवार के साथ बीते दिनों गांव के ही दो सगे भाई सफियार और नबियार ने मारपीट की थी. इसके अलावा 26 अक्टूबर को पीड़ित परिवार की तरफ से घर की बेटियों के साथ छेड़छाड़ और लूट की शिकायत पुलिस से की गई थी. बांगरमऊ पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की.
दोनों आरोपी भाई पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे, लेकिन पीड़ित परिवार ऐसा न करने पर अड़ा रहा. इसी बीच आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार पर भी मारपीट का मुकदमा बांगरमऊ कोतवाली पुलिस में दर्ज करा दिया गया. पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद से आरोपियों ने दोबारा परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया.
आरोपियों की दहशत और पुलिस के ढुलमुल रवैये से परेशान परिवार बुधवार गांव छोड़कर डीएम कार्यालय के बगल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया. इसके साथ ही एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एसपी विनोद कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार को न्याय के आश्वासन का मरहम लगाकर वहां से चलता कर दिया.
वर्ग विशेष के आरोपियों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच भी सामने आया है. जहां हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने तक साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया है.