उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में स्कूली बच्चों से भरी वैन खाई में पलटी, 11 बच्चे घायल

जिले में शुक्रवार को स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बच्चों को गंभीर चोटे आई.1बच्चें और 2 शिक्षिकाओं की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

etv bharat
स्कूल की वैन

By

Published : Mar 25, 2022, 7:01 PM IST

उन्नाव.जिले में शुक्रवार को स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बच्चों को गंभीर चोटें आईं. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. ड्राइवर मौके से भाग निकला. घायल बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी मियागंज भेजा गया है. एक बच्चे और 2 शिक्षिकाओं की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

आसीवन थाना क्षेत्र के लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल (Lord Buddha Public School) की वैन ग्यारह से अधिक बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कुरसठ चौकी के अंतर्गत अनवर खेड़ा गांव के पास वैन नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वैन खाई में पलटते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वैन की तरफ भागे. वैन के नीचे दबे बच्चों के साथ शिक्षिकाएं भी थीं.

यह भी पढ़ें:सौतेले पिता ने मासूम को डंडे से पीटकर कर दिया अधमरा, बेहोश बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अंदर फंसे छात्रों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में भर्ती कराया गया. यहां दो शिक्षिका एक छात्र आयुष को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि वैन में 11 छात्र और 2 शिक्षिकाएं सवार थीं. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details