उन्नावःजिले में पुलिस ने पब्लिक द्वारा 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़े गए चोर की गिरफ्तारी दूसरी जगह से दिखा दी. 10 जून की रात को भातु फार्म में चोरी करते हुए चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था और सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे अपने साथ बैठा ले गए थे. इसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया था. वहीं, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एडिशनल एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है.
दरअसल, पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़े गए युवक दीपक निवासी गंगाघाट को गांजे के साथ जेल भेज दिया है. 11 जून को पुलिस ने उसी चोर को एक किलो 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़े जाने का खुलासा कर दिया. प्रेस नोट जारी कर पुलिस ने गांजे के साथ पकड़े जाने का क्षेत्र अवस्थी फॉर्म हाउस पीपर खेड़ा दिखाया. इसके बाद चोर को पब्लिक द्वारा पकड़े जाने और उसे पुलिस द्वारा साथ ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. गंगाघाट पुलिस के फर्जी गुड वर्क की कहानी की कलई खुल गई. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गंगाघाट पुलिस के कारनामों की चर्चा हो रही है.