उन्नाव: जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की किशोरी ने अपने ही गांव के दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक लड़की खेत में घास लेने गई थी. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज का आगे की कार्रवाई में जुटी है.
उन्नाव में किशोरी ने दो शख्स पर लगाया गैंगरेप का आरोप - उन्नाव पुलिस
यूपी के उन्नाव में एक किशोरी ने अपने ही गांव के दो शख्स पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
![उन्नाव में किशोरी ने दो शख्स पर लगाया गैंगरेप का आरोप थाना अचलगंज उन्नाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10188522-807-10188522-1610268247106.jpg)
थाना अचलगंज उन्नाव.
बता दें कि किशोरी की उम्र 15 साल है. पीड़ित लड़की की तहरीर पर दो शख्स जिनकी उम्र 40 वर्ष है उनपर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. वहीं आरोपियों का कहना है कि उनपर लगे आरोप निराधार हैं.
इस मामले में अचलगंज थाना इंचार्ज अतुल कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.