उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ट्रैक्टर से कुचलकर एक शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ट्रैक्टर से कुचल कर मौत

यूपी के उन्नाव में ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के भाई हेमराज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.

etv bharat
थाना बेहटा मुजावर.

By

Published : May 30, 2020, 12:16 AM IST

उन्नाव:जनपद में ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ईंट के भट्ठे पर काम करता था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पवारनखेड़ा गांव का निवासी रैदास तिवारी ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता था. शुक्रवार को वह कार्य के दौरान थक कर आराम कर रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे भट्टे के ही एक ट्रैक्टर ने रैदास को कुचल दिया. ट्रैक्टर के कुचलने से मौके पर ही रैदास की मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने जानबूझकर उसे कुचलकर मार देने का आरोप लगाया है. वहीं भट्टा संचालक ने कहा कि ट्रैक्टर पीछे करते समय गलती से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतंक के भाई हेमराज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. वहीं हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details