उन्नाव:जिले केबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर कोल्ड स्टोर के निकट अज्ञात बाइक की जोरदार टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुटी है.
उन्नाव में अज्ञात बाइक की टक्कर से युवक की मौत - उन्नाव में एक शख्स की मौत
यूपी के उन्नाव में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![उन्नाव में अज्ञात बाइक की टक्कर से युवक की मौत बांगरमऊ अस्पताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:09:45:1620142785-up-unnao-bangarmau-01-4-may-2021-devendra-04052021210531-0405f-1620142531-871.jpg)
जानें पूरा मामला
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरपुर (टड़वा) निवासी राजेश कटियार उम्र लगभग 25 वर्ष बांगरमऊ किसी कार्य हेतु आया हुआ था. वह बांगरमऊ से अपने गांव जाते समय हरदोई-उन्नाव मार्ग पर कोल्ड स्टोर के निकट पहुंचा ही था कि, पीछे से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 352 की मौत, 25,858 मिले नये मरीज