उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में सीओ ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर युवक से डेढ़ लाख रुपए की लूट

उन्नाव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. युवक ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिल लूट के मामले की जांच कर रही है.
पुलिल लूट के मामले की जांच कर रही है.

By

Published : Apr 6, 2023, 1:45 PM IST

उन्नाव :जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव रोड स्थित सीओ कार्यालय के निकट बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े साइकिल सवार युवक से रुपयों से भरा थैला छीन लिया. इसके बाद फरार हो गए. घटना बुधवार की है. पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है. क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

बता दें कि नगर के ब्लाक रोड निवासी महेश प्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर दी. बताया कि बुधवार की दोपहर बाद वह नगर के उन्नाव रोड स्थित स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से 2 लाख रुपये निकाले. महेश ने डेढ़ लाख रुपए झोले में रखे जबकि 50 हजार रुपए अपनी जेब में रखकर साइकिल से घर जा रहा था. रास्ते में हरदोई-उन्नाव रोड स्थित सीओ कार्यालय के निकट पीछे से आ रहे बाइक सवार 2 लुटेरों ने महेश के सिर पर खुजली वाला पाउडर डाल दिया. इससे वह एक हाथ से सिर खुजलाने लगा.

इस बीच बदमाशों ने साइकिल में टंगा रुपयों से भरा झोला छीन लिया. इसके बाद हरदोई की ओर फरार हो गए. झोले में पासबुक आदि कागजात भी थे. घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन बाइक सवार लुटेरे तब तक आंखों से ओझल हो चुके थे. दिनदहाड़े प्रमुख मार्ग पर हुई लूट से नगर में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले. लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं.

कुछ दिन पूर्व नगर के मोहल्ला कटरा निवासी रामबाबू दीक्षित और एक वृद्धा से इसी स्थान पर बाइक सवार लुटेरे ने लाखों रुपए लूट लिए थे. रामबाबू दीक्षित अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे थे. मोहल्ला कटरा निवासी रामबाबू दीक्षित और एक वृद्धा से हुई लूट के बाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर 2 सिपाही तैनात किए थे. कुछ दिन पहले सिपाहियों की ड्यूटी हटा ली गई. लोगों ने फिर से पुलिस की तैनाती की मांग की है. बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें :सीनियर वकील ने चैंबर में अपने जूनियर की जूतों से की पिटाई, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details