रविदास नगर: गंगा में तैरती मिला महिला का शव - गंगा में तैरता मिला महिला का शव
रविदासनगर इलाके में गंगा नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ पाया गया. शव मिलते ही जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले को बताती पुलिस
रविदास नगर:बुर्का पहने एक महिला का शव गंगा में देखा गया. कई घंटे बीत जाने के बाद शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस गंगा के किनारे पहुंची और काफी दूर तक शव ढूंढते रहे. रविदास नगर कटरी के पास से शव को गंगा से बाहर निकलवाया गया.
- रविदास नगर बस्ती के सामने बुर्का पहने एक महिला का शव गंगा में देखा गया
- उन्नाव सदर कासिम निवासी पीर अली ने अपनी बेटी जाबिरा बेगम के रूप में शिनाख्त की.
- जाबिरा की शादी दो साल पहले बेगमगंज के हीरामनपुर निवासी आरिफ के साथ हुई थी.
- शादी के बाद दो लाख रूपए दहेज की मांग होने लगी. दहेज न लाने पर आये दिन मारते पीटते थे.
- पीर अली ने बताया कि दो दिन पहले बेटी फोन करके रोई थी.