उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सरकारी काम में बाधा डालना चेयरमैन के बेटे को पड़ा भारी - जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के नगर पालिका के चेयरमैन के बेटे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. चेयरमैन पुत्र पर आरोप है की उसने वेंडिंग जोन में बनाई दुकानों को गिरा दिया. यह मुकदमा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जिलाधिकारी के आदेश पर दर्ज किया गया है.

दुकान गिराना पड़ा चेयरमैन पुत्र को भारी

By

Published : Sep 12, 2019, 8:31 AM IST

उन्नाव: जनपद के नगरपालिका की चेयरमैन उषा कटियार के बेटे को सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करना भारी पड़ गया. जिलाधिकारी के आदेश पर चेयरमैन पुत्र और एक सभासद समेत एक पालिका कर्मी पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारियों के लिए बनाए जा रहे वेंडिंग जोन को बिना नोटिस गिराए जाने को लेकर कार्यदायी संस्था ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

दुकान गिराना पड़ा चेयरमैन पुत्र को भारी


दुकान गिराना पड़ा चेयरमैन पुत्र को भारी

  • जिला प्रशासन ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों के लिए जगह चिन्हित कर कई जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है.
  • इसके लिए एक कार्यदायी संस्था जेवीएम सॉल्यूशन को टेंडर भी दे दिया गया.
  • जिला अस्पताल के पास वेंडिंग ज़ोन के लिए बनाई जा रही दुकानों को पालिका चेयरमैन उषा कटियार के पुत्र मंटू कटियार के आदेश पर एक सभासद और नगर पालिका के कर्मचारी ने मिलकर गिरा दी.
  • शिकायत जब जिलाधिकारी के पास कार्यदायी संस्था ने की तो फौरन जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर दिया और उसकी तफ्तीश में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details