उन्नाव: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अजिगांव गांव में सई नदी पर बारिश खत्म होते ही पीपे का पुल बनाया जाएगा. इससे ग्रामीणों को नदी पार कर खेती करने व अन्य कामों के लिए जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल, अजिगांव गांव में सई नदी पर बने लकड़ी के पुल पर से ग्रामीण हथेली पर जान रख कर नदी पार करते थे. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.
ईटीवी भारत ने 13 अगस्त को अपनी स्पेशल रिपोर्ट में 'उन्नाव: जान हथेली पर रखकर ग्रामीण पार कर रहे लकड़ी का जर्जर पुल'शीर्षक सेएक खबर प्रकाशित की थी. इस खबर में हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अजिगांव गांव के ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था. यहां ग्रामीण सई नदी पर लकड़ी के जर्जर पुल से गुजर कर दूसरी तरफ जाते थे, जिससे पुल के नीचे गिरने से व लकड़ी टूट जाने से कई लोग चोटिल हो गए थे.