उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी पिकअप, 9 लोग घायल, चार गोवंशों की मौत - उन्नाव ताजा समाचार

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरैया से बाराबंकी देवा शरीफ जाते समय गुरुवार रात एक पिकअप आवारा जानवरों से टकरा गई, जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में पिकअप सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चार आवारा गोवंशों की मौत हो गई.

etv bharat
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी पिकअप.

By

Published : Dec 6, 2019, 12:36 PM IST

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरैया से बाराबंकी देवा शरीफ जाते समय गुरुवार देर रात एक पिकअप आवारा जानवरों से टकरा गई, जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ की सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में एक वृद्ध की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं चार आवारा गोवंश की इस हादसे में मौत हो गई.

दुर्घटना में चार आवारा गोवंशों की मौत.

जानें पूरी घटना

  • घटना गुरुवार देर रात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे की है.
  • जनपद औरैया के थाना बिधूना अंतर्गत नवीन बस्ती गांव से 10 से अधिक लोग बाराबंकी स्थित देवा शरीफ दर्शन करने जा रहे थे.
  • पिकअप के सामने अचानक चार आवारा पशु आ गए, जिनको बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • दुर्घटना में पिकअप सवार 9 लोग घायल हो गए और 4 आवारा गोवंशों की मौत हो गई.
  • सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
  • हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-उन्नावः रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details