उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट : उन्नाव में 24 घंटे के दौरान मिले 740 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत - coronavirus positive cases found

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए तमाम प्रयासों के बाद भी यूपी के उन्नाव जिले में संक्रमण के प्रसार की रफ्तार कम नहीं हो रही है. यहां रविवार को 740 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

740 कोरोना संक्रमित मिले
740 कोरोना संक्रमित मिले

By

Published : Apr 27, 2021, 7:24 AM IST

उन्नाव : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. कोविड 19 की नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. उन्नाव जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 740 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिले में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 740 कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने से जहां प्रशासन सकते में है, वहीं जनता भी सहमी हुई है.

रविवार को दो हजार से ज्यादा सैंपल्स की जांच

उन्नाव में रविवार को कुल 2175 सैंपल की जांच की गई. इसमें एंटीजन जांच 1387, आरटी-पीसीआर जांच 775, जिला अस्पताल में ट्रू नेट जांच 13 हुए. जिले भर में अब तक कुल मिलाकर 4,98,232 सैंपल टेस्ट हुए हैं. रविवार को जिले में कुल 740 पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें से 53 केस सिकन्दर पुर कर्ण में मिले. नवाबगंज से 27 केस, पुरवा से 54 केस, सफीपुर से 24 केस, मियागंज से 29 केस, असोहा से 4 केस, सी सिरौसी से 27 केस, बीघापुर से 43 केस, औरास से 18 केस, सुमेरपुर से 33 केस, हिलौली से 45 केस, हसनगंज से 49 केस, बांगरमऊ से 31 केस, बिछिया से 29 केस, फतेहपुर से 84 केस, गंजमुरादाबाद से 16 केस, शहर उन्नाव से 111 केस, शुक्लागंज से 58 केस जबकि अन्य 5 केस और जिले में पाए गए हैं.


इसे भी पढ़ें-देश में कोरोना से लोगों का घुट रहा दम

अब तक 8534 पॉजिटिव केस मिले

कोरोना जांच के लिए अभी 4419 सैंपल वेटिंग में हैं. इनका रिजल्ट आना बाकी है. वहीं कोरोना के चलते रविवार को जिले में 5 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक कुल मौत की संख्या 147 है. जिले में रविवार को कुल 114 मरीज स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही जिल में अब तक कुल 5536 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्नाव में कुल सक्रिय केस 2851 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details