उन्नाव: उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा के लिए प्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं, जिसके लिए प्रदेश भर में 14 नोडल सेंटर, चार उपनोडल सेंटर बनाए गए हैं. उन्नाव में भी दो परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई.
बीएड प्रवेश परीक्षा: उन्नाव में 63 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा - उन्नाव समाचार
उन्नाव में दो सेंटरों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पाली की परीक्षा में 63 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है.
जिले में हो रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने उन्नाव शहर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं. किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए जिले के दोनों सेंटरों पर पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था और कोविड से बचाव के लिये पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था की गई है.
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय में कुल 718 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पहली पाली की परीक्षा में 63 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. कोविड के चलते दोनों परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुआ परीक्षा का आयोजन किया गया.
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने ड्यूटी पर लगे स्टॉप से परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी केंद्र पर भी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए. डीएम ने बताया कि दोनों केंद्रों पर पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.