उन्नाव:जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के तन्ना गाड़ा गांव में एक बच्चे ने खेल खेल में फूस में आग लगा दी. परिजनों की डांट के डर से वह उस फूस में ही छिप गया, जिससे आग के विकराल रूप लेने पर वह उसी में जलकर अपनी जान गवां बैठा.
उन्नावः खेल-खेल में फूस में आग लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत - फूस में लगी आग
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फूस में आग लगने के कारण एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेल-खेल में बच्चे ने लगाई आग
जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के तन्ना गाड़ा में रिश्तेदारी में आया जनपद हरदोई के गांव हीरा रोशनपुर निवासी 6 वर्षीय शिवा ने खेल-खेल में फूस में आग लगा दी, फिर वह डांट के डर से उस फुस में ही छिप गया. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया.
मौके पर पहुंचे ग्रामसभा प्रधान ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उस बच्चे की मौत हो चुकी थी. साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.