उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में नगर पालिका को लाखों का चूना, 6 प्रचार कंपनियों पर मुकदमा - गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र

उन्नाव नगर पालिका (unnao municipality fraud) में लाखों रुपयों का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है. छह प्रचार कंपनियों पर मुकदमा दर्ज (6 publicity company case registered in unnao) कराया गया है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Sep 4, 2022, 2:57 PM IST

उन्नाव: जनपद में नगर पालिका को प्रचार कंपनियों ने लाखों रुपयों का चूना लगा दिया. मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ऐसी 6 कंपनियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र (Unnao Municipality Area) में शुल्क जमा न करने पर प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर लगाने वाली छह प्रचार कंपनियों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन (Unnao Municipal Administration) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह सभी कंपनियां प्रचार तो कर रही हैं, लेकिन नगरपालिका में राजस्व जमा नहीं कर रही हैं.

जानकारी देते अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश
उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र (Unnao Municipality Area) और गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में कई कंपनियां प्रचार प्रसार का काम कर रही हैं. यह कंपनियां होर्डिंग लगाकर विज्ञापन दाताओं से मोटी रकम तो वसूल रही हैं, लेकिन पालिका में निर्धारित शुल्क नहीं जमा कर रही हैं, जिससे प्रचार के लिए होर्डिंग आदि लगाकर पालिका को लाखों रुपए का चूना लग रहा है.

उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे (Unnao DM Apoorva Dubey) के निर्देश पर नगर पालिका को चूना लगाने वाली एजेंसियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर 6 प्रचार कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पब्लिसिटी, ओम प्रिंटर्स, बृजेश सोनी, बाजपेई प्रिंटर्स और सचिव एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इनसे जो सरकारी धन का इन लोगों ने गबन किया है उसकी वसूली भी की जाएगी.


पढें- 900 हिस्ट्रीशीटर एक साथ पुलिस लाइन में होंगे इकट्ठा, जानिए क्यों

उन्नाव नगर पालिका (Unnao Municipality Area) के विकास कार्यों, सफाई और अतिक्रमण की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी. वहीं, अधिकारियों ने बताया था कि, शहर में अवैध रूप से होल्डिंग लगाने का कोई टेंडर नहीं किया गया है. उसके बाद भी प्रचार कंपनी सामग्री लगाकर पालिका की आमदनी को चुना लगा रही हैं. उसी के बाद डीएम के सख्त रुख अपनाने पर पालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढें-मथुरा पुलिस और नोएडा STF की संयुक्त कार्रवाई में 4 करोड़ से ऊपर का गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details