उन्नाव: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव के 6 लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह सभी कागजों में हेराफेरी करके और धमकी देकर जमीन कब्जाने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि कूटरचित दस्तावेजों से यह लोग रजिस्ट्री करवाते थे और फिर जमीन दूसरे को बेच देते थे.
सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पटकापुर गांव निवासी जनमेजय ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि शेरअली खेड़ा गांव निवासी चंद्रप्रकाश, विक्रम और सिंहरोसी गांव निवासी गिरधारी, बेचेलाल, अमीर अली और दीपक राठौर ने उसके साथ फ्रॉड किया है. इन लोगों ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षड्यंत्र के तहत कंपनी मेसर्स एसएमबी रियलिटी डीलर्स प्राथमिक लिमिटेड को उसको बेच दिया है. अब ये लोग उसे (जनमेजय) को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की तो फ्रॉड की कलई खुल गई. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.