उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कूटरचित दस्तावेज से दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचा, 6 आरोपी गिरफ्तार - unnao latest news

उन्नाव पुलिस ने कागजों में कूटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

जमीन बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
जमीन बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2023, 8:27 PM IST

हेराफेरी कर जमीन कब्जाने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव के 6 लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह सभी कागजों में हेराफेरी करके और धमकी देकर जमीन कब्जाने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि कूटरचित दस्तावेजों से यह लोग रजिस्ट्री करवाते थे और फिर जमीन दूसरे को बेच देते थे.


सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पटकापुर गांव निवासी जनमेजय ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि शेरअली खेड़ा गांव निवासी चंद्रप्रकाश, विक्रम और सिंहरोसी गांव निवासी गिरधारी, बेचेलाल, अमीर अली और दीपक राठौर ने उसके साथ फ्रॉड किया है. इन लोगों ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षड्यंत्र के तहत कंपनी मेसर्स एसएमबी रियलिटी डीलर्स प्राथमिक लिमिटेड को उसको बेच दिया है. अब ये लोग उसे (जनमेजय) को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की तो फ्रॉड की कलई खुल गई. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.

उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि कुछ लोगों ने उसके साथ फ्रॉड किया है. किसी और की जमीन को अपना बताकर रजिस्ट्री कर दी है और पैसा ले लिया. जिस पर पुलिस ने जांच की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ सिटी में बताया कि इसमें दो लोगों की पृष्ठभूमि पहले से ही षड्यंत्रकारी रही है. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे की जांच पुलिस कर रही है. अन्य लोग जो भी इस कृत्य में शामिल होंगे, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें: नशे में धुत बेटे ने कैंची से पिता के सीने और पेट पर वार कर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details