उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित जोगी कोर्ट गांव के पास से निकले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों ने एंबुलेंस से घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
उन्नाव: अनियंत्रित रोडवेज बस ने डिवाइडर में मारी टक्कर, 5 लोग घायल - bus collided with divider in unnao
प्रवासी मजदूरों को छोड़कर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस एक्सीडेंट.
घायलों की गंभीर हालत देखते हुए CHC से डॉक्टर्स ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि प्रवासी मजदूरों को छोड़कर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही रोडवेज बस जोगी कोर्ट गांव के पास हादसे का शिकार हो गई.
कहा जा रहा है कि बस के अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर बने डिवाइडर में जा घुसी, जिससे बस में सवार 2 पुलिसकर्मियों सहित दो ड्राइवर व एक कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. बहरहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.