उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 1 व्यक्ति की मौत, 35 घायल - औरास थाना क्षेत्र

यूपी के उन्नाव में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा.

By

Published : Oct 30, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Oct 30, 2020, 2:24 PM IST

उन्नाव:जिले केऔरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां दिल्ली से पटना जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बस में सवार 35 यात्री घायल हो गए. जबकि, एक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची औरास पुलिस और यूपीडा कर्मियों की टीम ने राहत बचाव अभियान चलाकर घायलों को सीएचसी औरास भेजा. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा.

आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित 271 माइलस्टोन के पास एक वॉल्वो बस पलट गई. इस घटना में बस में सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 35 यात्री घायल हो गए. इनमें से 14 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची औरास पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए पलटी बस को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल करा दिया है.

इस घटना के बारे में औरास थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे दिल्ली से पटना जा रही एक वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 35 यात्री घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को औरास सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

उन्नाव में हुए हादसे में घायल जिन 14 लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था उनमें से चार की हालत गंभीर है. इन सभी को ट्रामा सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है, जहां इन सभी का इलाज चल रहा है. इसके अलावा तीन अन्य लोग हैं, उनको न्यूरो सर्जरी में भर्ती किया गया है. ट्रामा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. समीर मिश्रा ने बातचीत में बताया कि बचे हुए 7 अन्य यात्री खतरे से बाहर हैं और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Last Updated : Oct 30, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details