उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में 300 कोविड हेल्क डेस्क स्थापित

यूपी के उन्नाव में 300 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए गये हैंं. सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं में बाहर से आ रहे लोगों से सुरक्षा और कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.

etv bharat
कोविड हेल्प डेस्क स्थापित.

By

Published : Jul 11, 2020, 9:47 PM IST

उन्नाव:जनपद में डीएम रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों/संस्थाओं में 300 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए गये हैंं. सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं में बाहर से आ रहे लोगों से सुरक्षा और कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि सभी सरकारी दफ्तरों और सरकारी संस्थाओं में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किये जाएं. जिले में अभी तक 300 कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई जा चुकी है.

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले में 300 कोविड-19 डेस्क बनाई गई है. इन कोविड-19 डेस्कों पर सरकारी कार्यालयों में आने वाले बाहरी लोगों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. जिन लोगों के थर्मल स्कैनिंग में कुछ लक्षण नजर आ रहे हैं उनकी डिटेल नोटकर स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जा रहा है.

जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय, समस्त तहसील, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, समस्त खंड विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना, सीओ कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उपायुक्त उद्योग कार्यालय, औद्योगिक कार्यालय/इकाइयां, उपनिदेशक कृषि कार्यालय, कृषि मंडी कार्यालय आदि सरकारी कार्यालयों आदि में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details