उन्नाव:जिलेके अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हो गए, जबकि बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
उन्नाव में रोडवेज बस हादसे का शिकार, 30 यात्री घायल, चालक की मौत - सड़क हादसे में तीस घायल
यूपी के उन्नाव जिले में रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं. वहीं बस चालक की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब यह बस कानपुर से गोरखपुर सवारी लेकर जा रही थी, तभी तेज गति होने के कारण बस हादसे का शिकार हो गई.
अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास लखनऊ कानपुर नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब यह बस कानपुर से गोरखपुर सवारी लेकर जा रही थी. तेज गति होने के कारण बस हादसे का शिकार हो गई.
मौके पर पहुंची अजगैन पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से कई की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भी कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतक चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.