उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी से बीजेपी में आये विधायक अनिल सिंह को हुआ कोरोना

यूपी के उन्नाव में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. गुरुवार को आईकोरोना रिपोर्ट में जिले के 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. अब जिले में कोरोना के कुल 536 मामले हो गए हैं.

etv bharat
विधायक अनिल सिंह

By

Published : Jul 24, 2020, 12:45 PM IST

उन्नाव: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोरोना की जांच में कई लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. गुरुवार को उन्नाव में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही उन्नाव में बीजेपी विधायक अनिल से जो पुरवा विधानसभा से विधायक हैं, भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गई.

उन्नाव में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जनपद में अब तक 536 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है. आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से उन्नाव वासियों की नींद उड़ गई है. आज जनपद में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वही एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गई. अब तक जनपद में कुल 12 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 356 कोरोनावायरस मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है जबकि अभी भी 177 मरीजों का इलाज उन्नाव में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है.

उन्नाव की पुरवा विधानसभा से विधायक अनिल सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह अभी लखनऊ में इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य प्रशासन कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की शिनाख्त कर रहा है और उनके सैंपलिंग में लगा हुआ है. साथ ही उन्नाव में मिले 30 अन्य मरीजों को भी कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details