उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में पड़ोसियों ने की थी छात्र की हत्या, ये था कारण - उन्नाव में हत्या

यूपी के उन्नाव में हुई 12वीं के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के जुर्म में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

छात्र की हत्या का खुलासा
छात्र की हत्या का खुलासा

By

Published : Nov 20, 2020, 9:15 PM IST

उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र के केसरी खेडा गांव में इंटर के छात्र की हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया था. गुरुवार को छात्र का अपहरण कर उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमलाकर आरोपियों ने उसे कुएं में फेंक दिया था. इसके बाद मृतक छात्र के मोबाइल से ही आरोपियों ने 7 लाख की फिरौती मांगी थी.

क्या है पूरा मामला

गुरुवार को राशिद का 17 वर्षीय पुत्र माेहम्मद निसार घर से सुबह पांच बजे धानी खेड़ा गांव में काेचिंग पढ़ने के लिए निकला था. जब 12 बजे तक वह नहीं लाैटा ताे परिजनों ने उसकी खाेजबीन शुरू की. छात्र के फूफा सलीम के पास निसार के नंबर से फोन आया. फोन पर 7 लाख की फिरौती की मांग की गई. शाम 5 बजे तक रकम न दिए जाने पर छात्र की हत्या की धमकी भी दी गई. छात्र के फूफा ने मामले की जानकारी तत्काल छात्र के परिजनों को दी.

घर से करीब 300 मीटर दूरी पर एक कुएं के पास छात्र की साइकिल और खून के धब्बे मिले. इस पर पुलिस ने कुएं में देखा तो छात्र का शव पानी में तैर रहा था. इसे देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.एसपी उन्नाव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पड़ोसियों ने की हत्या

मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस के पिंटू व छोटू सगे भाई रहते हैं. एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि छात्र की हत्या में पिंटू, छोटू और साहिल को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल किया है. दोनों परिवारों में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. कल साहिल ने मृतक निशार को फोन कर उसकी लोकेशन ली थी. इसके बाद सिर पर रॉड से हमला कर निशार की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. आरोपियों ने रायबरेली पहुंचकर छात्र के फोन से कॉल करके फिरौती मांगकर गुमराह करने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details