मौरंग से भरे 28 ओवरलोड ट्रक किए गए सीज - action against overload truck
उन्नाव जिला प्रशासन ने गुरुवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाकर मौरंग से भरे 28 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है. ओवरलोड ट्रकों के सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. सीज किए गए ट्रकों से 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा.
उन्नाव:जिला प्रशासन ने गुरुवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया. प्रशासन की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है. चेकिंग अभियान में मौरंग के 28 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए. ओवरलोड ट्रकों के सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. सीज किए गए ट्रकों से 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा. प्रभारी जिला खनन अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
कानपुर हाई-वे पर हो रहे ओवरलोडिंग के खेल पर अंकुश लगाने के लिए उन्नाव जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. गुरुवार को ओवरलोडिंग को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने उन्नाव-लखनऊ बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है, जिससे खनन माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में चले अभियान में मौरंग और गिट्टी के लदे 28 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए हैं. वहीं ओवरलोड ट्रकों के सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा. जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल बना हुआ है. जिला खनन प्रभारी चंदन पटेल ने बताया कि 28 ट्रकों पर कार्रवाई की गई है. हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है. चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.