उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अजब है RTO का हाल, सड़कों पर फर्राटे भर रहे 27 हजार गैर रजिस्टर्ड वाहन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के करीब 27 हजार वाहन दौड़ रहे हैं. इस मामले में अधिकारी ऑफिस में बैठकर सिर्फ खोखली दलीले दे रहे हैं.

etv bharat
आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर.

By

Published : Jan 16, 2020, 3:25 AM IST

उन्नाव: जिले में आरटीओ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उस समय उजागर हु, जब उच्च अधिकारियों की जांच में हजारों वाहन ऐसे पाए गए, जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. दरहसल इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है और ये दोबारा अपना पंजीयन कराए बगैर ही सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं.

आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर.
इस खुलासे के बाद उच्च अधिकारियों ने ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो महीने में सिर्फ 68 गाड़ियों पर ही कार्रवाई हुई है.उन्नाव के आरटीओ विभाग के अधिकारी इस कदर लापरवाह हो चुके हैं कि सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के करीब 27 हजार वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन अफसर कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं. विभागीय जांच में ये मामला उजागर होने और उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद भी अफसर सिर्फ खानापूर्ति में ही लगे हैं.

ये भी पढ़ें- कुशीनगर: शहीद चंद्रभान का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा गांव, लोग सुबह से करते रहे इंतजार

जिले में दो एआरटीओ और एक पीटीओ होने के बावजूद पिछले दो महीने में सिर्फ 68 गाड़ियों पर ही कार्रवाई हुई है. महज 1,100 वाहन स्वामियों ने दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाया है. सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने की बजाय समाचार पत्रों में विज्ञापन निकालकर विभागीय धन की लूट करने वाले अधिकारी ऑफिस में बैठकर सिर्फ खोखली दलीले ही दे रहे हैं. नोटिस भेजकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details