उन्नाव: जनपद में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. यह अब तक जनपद में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है. इनमें से 13 संक्रमित एक ही मोहल्ले के 3 परिवारों के हैं. इन सभी को कोविड-19 एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.
उन्नाव में कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 328 - उन्नाव में कोरोना के 25 नए मामले
यूपी के उन्नाव में कोरोना के 25 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है.
लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
उन्नाव में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां हर रोज कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से लोगों में दहशत है. शनिवार को उन्नाव में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है. इन 25 संक्रमितों में से 13 शहर के कब्बा खेड़ा मोहल्ले के रहने वाले 3 परिवार के लोग हैं.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. आर. के. गौतम ने बताया कि जनपद में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 13 संक्रमित एक ही मोहल्ले के रहने वाले लोग हैं. सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. जांच के बाद सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी, जिससे कोरोना की इस चेन को फैलने से रोका जा सके.