उन्नाव: सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के परिवार को केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा और रेप पीड़िता को 25 लाख रुपए प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जाने का आदेश दिया है. इसके बाद उन्नाव प्रशासन हरकत में आया और रेप पीड़िता को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रुपये का चेक बना कर लखनऊ डीएम को सौंप दिया.
उन्नाव: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रेप पीड़िता को दिए जाएंगे 25 लाख रुपये - unnao rape victim
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को उन्नाव रेप पीड़िता को 25 लाख रुपये दिये जाने का आदेश दिया है. शुक्रवार को 25 लाख रुपये का चेक पीड़िता को दिया जाएगा.
डीएम देवेंद्र कुमार पांडे.
रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
- रायबरेली एक्सीडेंट की बात प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में आग का तरह फैल गई है.
- लोग सड़कों पर उतर आए और रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे.
- मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया तो सभी अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए.
शासन के निर्देशानुसार उन्नाव से मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रुपये का चेक बना कर लखनऊ डीएम को भेज दिया गया है. शुक्रवार को लखनऊ डीएम यह चेक रेप पीड़िता को सौंपेंगे.
देवेंद्र कुमार पांडे, डीएम, उन्नाव