उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: रैपिड रिस्पांस टीम ने किया 22 लोगों को आइसोलेट, जांच के लिये भेजे सैंपल - रैपिड रिस्पांस टीम ने 22 लोगों को आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रैपिड रिस्पांस टीम ने 22 लोगों को आइसोलेट कराया है. सब का सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है. 22 लोगों में से कुछ को जिला अस्पताल और कुछ को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में रखा गया है.

रैपिड रिस्पांस टीम
22 लोगों को आइसोलेट किया गया

By

Published : Apr 11, 2020, 3:17 PM IST

उन्नाव: अब कोरोना वायरस केस में मामूली लक्षण वाले लोगों का भी सैंपल लेकर परीक्षण कराया जा रहा है. शनिवार को डॉक्टरों की रैपिड रिस्पांस टीम ने 22 लोगों को आइसोलेट कराया है. साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिये केजीएमयू भेजा है.

22 लोगों को कराया गया आइसोलेट
मोहल्ला एबी नगर और पुरानी बाजार में रहने वाले दुबई से आए पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को बुखार होने पर जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया गया, जबकि अचलगंज के गौरी त्रिभानपुर निवासी एक व्यक्ति को कोरोना के लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल की फीवर क्लीनिक से आइसोलेशन वार्ड भेजा गया. इसी तरह पश्चिम खेड़ा और एबी नगर के भी दो लोगों को आइसोलेट करके सैंपल लिया है.

फतेहपुर 84 नगर पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में 2 लोगों को बुखार, खांसी के लक्षण मिलने पर रैपिड रिस्पांस टीम ने केंद्र से लाकर जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया है. दोनों ही दिल्ली से आए थे. नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 12 संदिग्ध लोगों को कोरोना के लक्षण मिलने पर आइसोलेट कराया गया. सभी का सैंपल लेकर मरीज यहां पर क्वॉरेंटाइन के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details