उन्नावःजनपद के औरास थाना (auras police station) क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया. जहां घायलों को गंभीर अवस्था में देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
औरास थाना क्षेत्र के सिधूर गांव निवासी विजय बहादुर (23) पुत्र नानक चंद्र व बृजेश पुत्र राम अवतार बाइक से बनारसी मेला देखकर औरास चकलवंशी मार्ग से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को पुराने भट्टे के पास टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी औरास पहुंचाया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने घर में अकेला था. मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.