उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा

यूपी के उन्नाव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Aug 15, 2021, 7:34 PM IST

उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया. दो युवकों की बाइक सड़क किनारे लगे लोहे के गार्ड से टकरा गई. हादसे में एक शख्स का बायां हाथ कट कर अलग हो गया और दूसरे शख्स का गला बुरी तरह से कट गया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.


जानकारी के अनुसार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 251 के निकट हादसे के शिकार दो बाइक सवार युवकों को यूपीडा कर्मी बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे थाने के दरोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाशी ली, जिसमें युवकों का आधार कार्ड मिला है. मृतक की पहचान जाकिर हुसैन उम्र 21 पुत्र मोहम्मद मुनीर अंसारी निवासी गांव बेला पंचगझिया थाना झपहा जनपद मुजफ्फरनगर बिहार के रूप में की गई. दूसरे मृतक के पास कोई दस्तावेज प्राप्त न होने की दशा में दूरभाष आदि के माध्यम से दूसरे मृतक का नाम जलालुद्दीन उम्र 22 वर्ष पुत्र नबीहसन बताया गया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे लगाए गए लोहे के गार्ड से टकरा गई. इस दौरान मृतक जाकिर हुसैन का बायां हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया, जिसे खोजा नहीं जा सका. दूसरे शख्स का गला बुरी तरह से कट गया है और मुंह भी बुरी तरीके से कटने से जबड़ा बाहर दिखाई देने लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details