उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों की उड़ीं धज्जियां, ईंट-भट्ठा परिसर में फेंके गए 15 ट्रक कंडोम - Unnao Makhdumpur Gosai Kheda Marg

यूपी के उन्नाव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ी है, जहां 15 ट्रक एक्सपायर कंडोम खुलेआम फेंके गए. ट्रक चालक के मुताबिक यह कानपुर नगर से भेजे गए हैं.

ETV BHARAT
सड़क किनारे फेंके गए 15 ट्रक कंडोम

By

Published : Dec 27, 2019, 12:37 PM IST

उन्नाव: जिले के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी नाकामी देखने को मिली है. जहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. जिसकी बानगी जिले के ही सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ईंट-भट्ठा परिसर के पास देखने को मिली. यहां 15 ट्रक एक्सपायर कंडोम खुले में फेंके दिए गये. वहीं पूरे मामले पर एसडीएम प्रदीप कुमार ने मामले की जांच कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं जब मीडिया ने ट्रक चालक से बात की तो उसने बताया कि ट्रक कानपुर नगर से लाए गए हैं.

ईंट-भट्ठा परिसर में फेंके गए 15 ट्रक कंडोम.
  • जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित बंद पड़े ईट भट्ठे का मामला.
  • भट्ठे के खुले हुए परिसर में 15 ट्रक एक्सपायर कंडोम खुलेआम फेंके गए.
  • यह देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
  • ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो ट्रक चालक लड़ाई पर आमादा हो गया.
  • मौके पर पहुंची मीडिया से ट्रक चालक ने बताया कि यह ट्रक कानपुर नगर से ला रहा हूं.

वहीं मीडिया से बात करते हुए हसनगंज उप जिला अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मखदुमपुर इलाके से जानकारी मिली थी कि कुछ परिवार नियोजन की सामग्री जो कई ट्रकों से लाकर एक सुनसान पड़े भट्टे के पास उतारी गई है, जिसको लेकर सोहरामऊ थाना अध्यक्ष को मौके पर भेजकर जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

पढ़ें:यूपी में शीतलहर का कहर जारी, जालौन और उन्नाव में दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details