उन्नाव: जिले के बांगरमऊ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी. रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपी करीब डेढ़ साल से पुलिस को गच्चा देकर फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही है.
बांगरमऊ कोतवाली में 27 दिसंबर 2018 को भिखारीपुर पतासिया निवासी मनीराम, लालता और एक अन्य के खिलाफ अपहरण हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस घटना में आरोपी लालता और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि शातिर अपराधी मनीराम घटना के बाद से फरार चल रहा था.
जानकारी देते एसपी विक्रांत वीर. पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी. कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने मनीराम पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था. उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बीते दिनों बांगरमऊ पुलिस को वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें- उन्नाव: पूर्व सांसद अन्नू टंडन बोली, प्रदेश में गूंगी बहरी सरकार
रविवार की शाम सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस अपराधी के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं. एसपी विक्रांत वीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. वहीं देर शाम वांछित अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया.