उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः महंगी कारों से करते थे गोतस्करी, 13 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - अबैध गोमांस सहित गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अबैध रूप से गो मांस की तस्करी करते थे.

etv bharat
उन्नाव में 13 गोतस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2019, 6:48 PM IST

उन्नावः पुलिस ने चेकिंग के दौरान 13 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामला उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. सोमवार की रात को उन्नाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है.

उन्नाव में 13 गोतस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक कार में गोमांस ले जाते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन तस्करों ने गिरोह के सरगना सहित 7 अन्य गो तस्करों की बात कबूली. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 7 अन्य गो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया पकड़ा गया गो तस्करों गैंग अंतरजनपदीय गैंग था, जो कई जिलों में गो तस्करी का गोरखधंधा करता था.

यह बहुत ही शातिर किस्म का तस्कर गैंग है. तस्कर गैंग पुलिस से बचने के लिए महंगी कारों से गो तस्करी का धंधा करता था. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 3 चारपहिया वाहन, 3 तमंचे, 3 मोटरसाइकिल सामान बरामद किया है. फिलहास पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details