उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से उन्नाव पहुंचे 1251 श्रमिक, जलपान के बाद अपने जनपदों के लिए हुए रवाना - उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार

महाराष्ट्र से 1251 श्रमिक ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे. यहां उनको जलपान कराया गया. इसके बाद बसों के जरिए सभी को उनके जनपद के लिए रवाना कर दिया गया.

महाराष्ट्र से उन्नाव पहुंचे श्रमिक.
महाराष्ट्र से उन्नाव पहुंचे श्रमिक.

By

Published : May 8, 2020, 10:54 AM IST

उन्नाव: महाराष्ट्र से ट्रेन के जरिए आए 1251 श्रमिकों को डीएम ने जलपान और सैनिटाइज करवाकर बसों से उनके जनपदों के लिए भेजा. उनके सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए उन्हें पानी की बोतल, खाद्यान्न और बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व ग्लव्स आदि चीजें दी गईं.

महाराष्ट्र से 1251 श्रमिक उन्नाव पहुंचे. यहां उनको पहले सैनिटाइज किया गया. इसके बाद जलपान करवाकर 50 बसों से उनके जनपद के लिए रवाना किया गया. इस दौरान श्रमिकों को पानी की बोतलें, मास्क, सैनिटाइजर आदि चीजें दी गईं.

डीएम रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें रात में सूचना मिली कि महाराष्ट्र से श्रमिक ट्रेन के जरिए प्रवासी मजदूर उन्नाव स्टेशन आ रहे हैं. श्रमिक बसों के द्वारा अपने जनपदों के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मिलकर सारी व्यवस्थाएं की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details