उन्नाव :अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक निर्देशन में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना मौरावां, थाना कोतवाली सदर, थाना सोहरामऊ और थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 264 लीटर अवैध शराब बरामद की है.
264 लीटर अवैध शराब के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार - 11 accused arrested with illigal liquor
उन्नाव जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 264 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.
दरअसल जिले के थाना मौरावां पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 180 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. वहीं थाना कोतवाली सदर पुलिस ने 54 लीटर कच्ची शराब के साथ छह अभियुक्तों को और सोहरामऊ पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही फतेहपुर चौरासी पुलिस ने भी एक अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है.