उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में 'ऑपरेशन प्रहार' लगा रहा अपराध पर लगाम, 11 गिरफ्तार

यूपी के उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में मंगलवार को बांगरमऊ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म में आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब भी फरार है. जुआ खेलने और न्यायालय की पेशी में न जाने तथा गांजा तस्करी में संलिप्त 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
11 लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 1:36 PM IST

उन्नाव:जिले मेंपुलिस अधीक्षक महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस कर्मियों को लगातार दिशा निर्देशित किया जा रहा है. इसी क्रम में उन्नाव पुलिस ने विगत दिनों एक महिला के साथ 6 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले में 5 लोगों को उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए 5 में से तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब अन्य 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें मुख्य अभियुक्त नवराज सिंह भी शामिल हैं.

उन्नाव में 'ऑपरेशन प्रहार' लगा रहा अपराध पर लगाम.

विधिक कार्रवाई करते हुए इन सभी को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उन्नाव पुलिस लगातार टीमें बनाकर दबिश दे रही हैं. वहीं 9 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन 9 लोगों में से 5 लोग जुआ खेलते हुए, एक अभियुक्त 2 किलो गांजे के साथ और 2 अभियुक्त न्यायालय की पेशी पर न जाने को लेकर वांछित थे. इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें ऑपरेशन प्रहार के तहत 3 को, 5 को जुआ खेलने के जुर्म में और दो ऐसे लोग जो न्यायालय की पेशी पर नहीं जा रहे थे को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को एनडीपीएस के तहत 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार को करके जेल भेज दिया गया है.
विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक, उन्नाव

Last Updated : Feb 25, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details