उन्नाव:जनपद में रविवार शाम को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से 10 लाख की लूट की. पीड़ित संजय वर्मा ने 10 लाख रुपयों से ज्यादा कीमत के गहने लूटे जाने की शिकायत की. मामले में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सफीपुर से जांच कर 24 घंटे में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी.
इस मामले की जांच के लिए एसओजी के अलावा 3 टीमें उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी ने लगाई हैं. वहीं, एएसपी ने बयान जारी किया है कि व्यापारी ने अभी तक गहनों की लिस्ट नहीं दी है और जांच में घटना प्रमाणित नहीं हो पाई है. कानपुर निवासी सर्राफा कारोबारी संजय वर्मा स्कूटी से रविवार को जिले के चकलवंशी कस्बे में दुकानदार को सोने के आभूषण देने जा रहे थे. वहीं, माखी थाना क्षेत्र के परियर-बिठूर मार्ग पर पावा गांव के पास लूट की वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया. आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. उसके बाद कारोबारी ने डायल 112 पर लूट की सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सफीपुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. व्यापारी संजय वर्मा ने पूछताछ में बताया कि लूटे गए गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. वहीं, एसपी दिनेश त्रिपाठी ने एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमों को मामले के खुलासे में लगाया है. SP दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सफीपुर और माखी थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई है.
पुलिस की किरिकिरी होने पर रविवार देर रात ASP शशिशेखर सिंह ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यापारी संजय ने थाना माखी में सूचना दी थी. पीड़ित ने बताया था कि वह कानपुर से ज्वेलरी लेकर सप्लाई करने के लिए चकलवंशी जा रहे थे. तभी पावा गांव के पास दो बाइक सवार चार युवकों ने पीछे से उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया. गिरने से व्यापारी संजय का बैग लेकर बदमाश भाग गए.