उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बेखौफ हुए अपराधी, सर्राफा व्यापारी से 10 लाख के गहने लूटे

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्नाव में रविवार को एक सर्राफा व्यापारी से दो बाइक सवार चार लोगों ने 10 लाख रुपये के गहने लूट लिए. वहीं, दूसरी वारदात इटावा में हुई, जहां शनिवार को जिले के अलग-अलग गांवों के दो घरों में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

etv bharat
सराफा कारोबारी से लूट

By

Published : Jul 4, 2022, 11:16 AM IST

उन्नाव:जनपद में रविवार शाम को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से 10 लाख की लूट की. पीड़ित संजय वर्मा ने 10 लाख रुपयों से ज्यादा कीमत के गहने लूटे जाने की शिकायत की. मामले में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सफीपुर से जांच कर 24 घंटे में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी.

इस मामले की जांच के लिए एसओजी के अलावा 3 टीमें उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी ने लगाई हैं. वहीं, एएसपी ने बयान जारी किया है कि व्यापारी ने अभी तक गहनों की लिस्ट नहीं दी है और जांच में घटना प्रमाणित नहीं हो पाई है. कानपुर निवासी सर्राफा कारोबारी संजय वर्मा स्कूटी से रविवार को जिले के चकलवंशी कस्बे में दुकानदार को सोने के आभूषण देने जा रहे थे. वहीं, माखी थाना क्षेत्र के परियर-बिठूर मार्ग पर पावा गांव के पास लूट की वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया. आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. उसके बाद कारोबारी ने डायल 112 पर लूट की सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सफीपुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. व्यापारी संजय वर्मा ने पूछताछ में बताया कि लूटे गए गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. वहीं, एसपी दिनेश त्रिपाठी ने एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमों को मामले के खुलासे में लगाया है. SP दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सफीपुर और माखी थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई है.

पुलिस की किरिकिरी होने पर रविवार देर रात ASP शशिशेखर सिंह ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यापारी संजय ने थाना माखी में सूचना दी थी. पीड़ित ने बताया था कि वह कानपुर से ज्वेलरी लेकर सप्लाई करने के लिए चकलवंशी जा रहे थे. तभी पावा गांव के पास दो बाइक सवार चार युवकों ने पीछे से उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया. गिरने से व्यापारी संजय का बैग लेकर बदमाश भाग गए.

यह भी पढ़ें: आज से पॉलीथीन का इस्तेमाल करते हुए दिखे तो लगेगा जुर्माना, 5 साल की कैद भी संभव

इटावा जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार (2 जुलाई) रात चोरों ने धावा बोल दिया. बदमाश दो घरों को निशाना बनाकर नगदी सहित लगभग 20 लाख रुपए के जेवरात ले गए. दोनों स्थानों पर चोरी के समय परिवार के सदस्य कहीं छत पर तो कोई बाहर सो रहे थे. रविवार (4 जुलाई) की सुबह सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल की.

पहली चोरी की वाारदात भरथना कोतवाली क्षेत्र के कंधेसी पचार गांव की है. पीड़ित महिला ने बताया कि शनिवार रात बिजली न आने से गर्मी के कारण घर का दरवाजा खोल कर बाहर सो रही थी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सीओ विजय सिंह, भरथाना कोतवाल केएल पटेल ने मौका मुआयना कर पड़ताल की.

दूसरी चोरी की घटना में हाजीपुर गांव निवासी तहसीलदार के अर्दली राम नरेश यादव के घर पर भी चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित राम नरेश ने बताया कि शनिवार रात वह घर की पहली मंजिल पर पत्नी मुनीसा देवी और बेटी पूजा के सो रहे थे. रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details