उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: 10 घरों में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई राख - उन्नाव में आग लगने से 10 घर जल गई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक गांव में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों में किसानों की गृहस्थी जलकर राख हो गई.

उन्नाव में आग लगने से घर जलकर हुई राख
उन्नाव में आग लगने से घर जलकर हुई राख

By

Published : Apr 2, 2020, 8:10 AM IST

उन्नाव: जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र चौगवा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस आग के चपेट में 10 किसानों की गृहस्थी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों और दमकल विभाग के सहयोग से घंटों बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका.

गृहस्थी जलकर हुई राख
चौगवा निवासी राकेश पुत्र देवी के घर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. देखते ही देखते आग ने आस-पास के 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

सूचना पर पहुंची दमकल टीम और ग्रामीणों के सहयोग से घंटों बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. राकेश पुत्र देवी के घर में रखी 15,000 की नगदी, 5 बोरी सरसों, धान 5 बोरी, 5 बोरी गेहूं, बाइक, सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं पड़ोसी बृजेश के घर में रखी 40,000 रुपये की नगदी, 500 ग्राम चांदी, 2 तोला सोने के जेवर और एक बाइक ममेत गेहूं, धान सरसों जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details