बागपत: जिले में कानपुर एनकाउंटर के आरोपी विकास दुबे के पक्ष में सोशल साइट पर पोस्ट डालना एक युवक को महंगा पड़ गया. इतना ही नहीं इस युवक ने एक समाज को भड़काने और सीएम योगी के विरोध में भी पोस्ट डाली थी, जो तेजी से वायरल हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अविनाश मिश्रा है.
बागपत: युवक ने किया हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट, गिरफ्तार - history sheeter vikas dubey
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक बागपत डूडा विभाग में प्रधानमंत्री आवसीय योजना में कम्प्यूटर ऑपरेटर है, जो देवरिया जनपद के गौरी ठाकुर गांव का रहने वाला है. इस शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पंडित अविनाश मिश्रा से एक कानपुर एनकाउंटर के आरोपी विकास दुबे के पक्ष में पोस्ट डाली थी. साथ ही एक समाज को भड़काने सम्बंधित पोस्ट भी की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 153 A आईपीसी, 167 आईपीसी, 295 आईपीसी, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, कानपुर में पुलिस के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. मृतकों में क्षेत्राधिकारी बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी शिवराजपुर महेश चंद्र यादव, चौकी इंचार्ज मंधना अनूप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नेबू लाल, सिपाही सुल्तान सिंह, सिपाही राहुल दिवाकर, सिपाही बबलू कुमार, सिपाही जितेंद्र शामिल हैं.