कानपुर: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं, हजारों लोगों की मौत हो रही है. सबसे बड़ी समस्या है लोगों को समय पर इलाज न मिल पाना. इलाज के अभाव में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. कानपुर में भी हालात बद से बदतर हैं. ऐसी महामारी में कानपुर के युवाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इन युवाओं का व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप है, जिसकी सहायता से ये लोगों की मदद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया बना सहारा
कानपुर में ऑक्सीजन की किल्लत, दवाइयों की कालाबाजारी बड़ी समस्या बनी हुई है. इस समस्या को देखते हुए कानपुर के युवाओं ने लोगों की सहायता करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सोशल मीडिया में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पुष्पराज सिंह और उनके साथी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. ये लोग अब तक 150 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 लोगों को प्लाज्मा और दवाएं भी मुहैया करा रहे हैं. इतना ही नहीं यह लोग व्हाट्सएप्प के जरिये पूरे शहर में कहां ऑक्सीजन मिल रही है, कहां बेड खाली है, कहां दवाएं मिल रही हैं इसकी जानकारी भी साझा कर रहे हैं.
कानपुर के विक्रम परिहार हमीरपुर के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन लाकर कानपुर में जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता भी लोगों को अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करा रहे हैं तो वहीं ऑक्सीजन के लिए भी जद्दोजहद कर जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की किल्लत से मचा हाहाकार, सरकारी दावों की खुली पोल