उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन करेगी योगी सरकार - उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने राज्य में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

यूपीएसएसएफ का गठन करेगी योगी सरकार
यूपीएसएसएफ का गठन करेगी योगी सरकार

By

Published : Jun 26, 2020, 10:46 PM IST

लखनऊ:योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) का गठन करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके क्रम में उन्होंने राज्य में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल एयरपोर्ट औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ-साथ जिला न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण बल की जरूरत होती है. इसके दृष्टिगत एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन की आवश्यकता है, जो प्रोफेशनल ढंग से सुरक्षा कार्यों को संपादित करे.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए. उन्हें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाए. यह बल उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक इकाइयों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों एवं अन्य संस्थानों, जिला न्यायालय की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है. प्रथम चरण में इस बल की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में शीघ्र ही रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details